Joke 1:
बैंक मैनेजर :- कैश खत्म हो गया है कल आना।
संता :- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये।
मैनेजर -: देखिये आप गुस्सा मत करिये, शांति से बात कीजिये।
संता :- ठीक है बुलाओ शांति को,आज उसी से बात करूँगा !
Joke 2:
संता उदास बैठे पानी में पत्थर मार रहा था..
एक मेढक निकल कर बोला..
पानी में आ तेरी उदासी उतारू साले,
अपनी वाली के चक्कर मे मेरी वाली का सिर फोड दिया।
Joke 3:
भिखारी :– बेटा कुछ दे दे
संता :– दे दूँगा तो मुझे क्या मिलेगा।
भिखारी :– बेटा तुझे स्वर्ग मिलेगा।
संता :– तो चलो मैं तुम्हें दिल्ली देता हूँ।
भिखारी :– अबे दिल्ली क्या तेरी है जो मुझे दे रहा है।
संता – तो स्वर्ग तेरे बाप का है जो स्वर्ग में प्लॉट काट रहा है।
Joke 4:
संता :- अरे, ये तेरे हाथ-पैर कैसे टूट गए ?
बंता :- कुछ नहीं यार, वह पड़ोस में जो चायनीज रहता है
उसकी बीवी मर गई।
पिछले साल ही उनकी शादी हुई थी।
संता :– तो ?
बंता– तो क्या, वह रो रहा था तो मैंने कहा –
भाई दुखी मत हो। बीवी एक साल तो रही,
वरऩा चाइना का माल इतना कहाँ चलता है।
Joke 5:
संता :– हम दोनों का रिश्ता कैसा है ?
बंता :– बेसन और पकौड़े जैसा ।
संता :- वो कैसे ?
बंता :– जब बेसन सन्ता है तब पकौड़ा बंता है ।
You may also like
हांफते-हांफते पाकिस्तान ने बनाई सुपर 4 में जगह, यूएई को डू और डाई मैच में हराया, अब भारत से होगी भिड़ंत
Live मैच में अंपायर का सिर फोड़ा, छोड़ना पड़ा मैदान... पाकिस्तानियों ने ये क्या किया? मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा
फिल्म 'Dashavatar' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले हफ्ते में कमाए 7.15 करोड़
मुंबई में ट्यूशन टीचर ने बच्चे को दी खौफनाक सजा, मामला दर्ज
बवासीर के प्रकार और घरेलू उपचार: जानें कैसे पाएं राहत